उत्तरप्रदेश कि जनसुनवाई पोर्टल पर हो रहे गलत निस्तारण व सरकार के खिलाफ जनजागरूकता अभियान ।

उत्तरप्रदेश कि जनसुनवाई पोर्टल पर हो रहे गलत निस्तारण व सरकार के खिलाफ जनजागरूकता अभियान ।

शुरू कर दिया
9 फ़रवरी 2018
को पेटीशन
CHIEF SECRETORY और
हस्ताक्षर: 216अगला लक्ष्य: 500
अभी समर्थन करें

यह पेटीशन क्यों मायने रखती है

द्वारा शुरू किया गया यूपी सरकार के जन सुनवाई पोर्टल पर गलत निस्तारण के खिलाफ आवाज

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जब से जन सुनवाई पोर्टल पर लोगो कि समस्या सुनना आईजीआर के माध्यम से सुनना जारी कि है तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि अधिकारी गण मिथ्या निस्तारण कर के सरकार के सामने अपनी पीठ थपथपा रहे है जब कि परिस्थिती इसके विपरीत है सरकार के दवारा लोगो का ध्यान मुद्दे से भटकाकर लोगो का समय बर्बाद करना है। गरीब  व समाज के परेशान लोग यह सोच कर अपनी शिकायत करतेेहै कि सरकार जल्द उस पिडीत  कि मदद कर उनके न्याय दिलायेेेेगी ।

परंतु परिस्थिति उत्तर प्रदेश सरकार कि ठिक उसके विपरीत है। सरकार अपने सरकारी नुमाईंदो के मार्फत अलग अलग स्तर पर जनसूनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत ले कर जिस स्तर के अधिकारी के खिलाफ जनता कि शिकायते होती है वह शिकायत उस भ्रष्ट अधिकारी के पास भी भेज देती है। अंत मे वही भ्रष्ट अधिकारी सिर्फ कागज मे ही जांच कर सव्य ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास निस्तारण करने हेतु पार्थना पत्र भेज के जनता कि शिकायतो की निस्तारण अपलोड कर दिया जाता है ।

जब हम जैसे जागरूक समाज सेवको का यह हाल होता हालत आम नागरिक व समाज के दबे कुचले लोगो कि हालात रुकने लायक ही नही है ।

अंत मे यूपी सक़रकार 100% मे से 100% निस्तारण का गा्फ दिखाकर अपनी पीठ थपथपा लेती है।

जब हमने यूपी सरकार के टविटर अकाउंट व यूपी पुलिस कि टविटर अकांऊंट का हाल जानना चाहा तो पिडीत लोगो कि लिस्ट देख कर रोंगटे खड़े हो गये।

यही हाल एंटी भू माफिया पोर्टल का है। मेरी माने तो यूपी मे बलतकार ,हत्या, जमीन भाफिया, रेत माफिया आदि से बढ कर पुलिस माफिया सबसे ज्यादा सकि्य है।

यह सब देखते हुए यह आवश्यक हो गयां है कि अब सरकार व पुलिस तथा युपी सरकार के अधिकारियों के इस कृत पर समाजीक तौर पर माननीय मुख्य मंत्री के कारनामो को उच्च न्यायलय व सर्वोच्य नययालय द्वारा जनहित मे अंकुश लगाना आवश्यक हो चला है।

रही बात सरकार कि तो सरकार के मंत्री हो संतरी सभी दोनो  हाथो से जनता का दोहन करने मे मस्त है।

अभी समर्थन करें
हस्ताक्षर: 216अगला लक्ष्य: 500
अभी समर्थन करें
इस पेटीशन को व्यक्तिगत रूप से शेयर करें या अपने मटेरियल के लिए QR कोड का इस्तेमाल करें।QR कोड डाउनलोड करें

डिसीजन-मेकर (फैसला लेने वाले)