Allow B​.​tech students for junior engineer post.

Allow B​.​tech students for junior engineer post.

Started
26 July 2019
Petition to
Chief Minister (Government of Uttar Pradesh) and 4 others
Signatures: 19,337Next Goal: 25,000
Support now

Why this petition matters

Started by Deepak Singh

महोदय, महोदय, हम आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहते हैं कि विगत वर्षों में षड्यंत्र द्वारा बीटेक अभ्यर्थियों को जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती से बाहर कर दिया गया जिसकी वजह से प्रदेश के बीटेक अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर नगण्य हो चुके हैं।

निम्नलिखित बिंदुओं से यह साफ है की बी टेक अभ्यर्थी जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती हेतु पात्र हैं।

 

1.     माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पुनीत शर्मा बनाम हिमाचल प्रदेश के अपने फैसले में कहा है कि डिग्री होल्डर जूनियर इंजीनियर भर्ती हेतु पात्र हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट यह माना की डिग्री होल्डर समकक्ष या उच्च योग्यता मान कर जूनियर इंजीनियर पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं-

The latter (2) conclusively establishes that what the rule making authority undoubtedly had in mind was that degree holders too could compete for the position of JEs as individuals holding equivalent or higher qualifications.

2.     सिंचाई विभाग विभाग जूनियर इंजीनियर नियमावली 1992 और सिंचाई विभाग सहायक अभियंता नियमावली 1993 को एक साथ देखने पर-

a.     सहायक अभियंता नियमावली में डिग्री धारक जूनियर इंजीनियरों के लिए 8.33 प्रतिशत प्रमोशन कोटा अलग से दिया गया है जैसा कि पुनीत शर्मा बनाम हिमाचल प्रदेश के अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि .

This Court is conscious that the issue in question is whether the minimum qualification of a diploma in electrical or electronic engineering or other prescribed qualifications includes a degree in that discipline. However, the rules have to be considered as a whole. So viewed, the two sub-quotas are:

(1)5% enabling those diploma holders who acquire degree qualifications during service as Junior Engineers; and

(2) 5% enabling among those who hold degrees before joining as Junior Engineers;

32. The latter (2) conclusively establishes that what the rule making authority undoubtedly had in mind was that degree holders too could compete for the position of JEs as individuals holding equivalent or higher qualifications. If such interpretation were not given, there would be no meaning in the 5% sub-quota set apart for those who were degree holders before joining as Junior Engineers - in terms of the recruitment rules as existing.

 

3.     उत्तर प्रदेश शासनादेश 2003

N B सिंह डिप्टी सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश शासन ने सचिव लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश को लिखे पत्र संख्या 385,20/01/2003,वाया chief engineer irrigation department डायरी नंबर G60, 22/01/2003 में यह स्पष्ट किया कि नियमावली में डिग्री धारकों को जूनियर इंजीनियर चयन प्रतियोगिता से वंचित करने का कोई उपबंध नहीं है, डिग्री धारकों को परीक्षा में बैठने से रोकना संविधान के विरुद्ध होगा, समस्त डिग्री धारकों को प्रतियोगिता में बैठने के लिए अर्ह माना जाएगा, पत्र संलग्न है ।

4.     उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आरटीआई (622 जनसूचना- आयोग/691/2016) के जबाव में यह कहा गया कि बी-टेक/ डिग्री धारक अभ्यर्थी जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती हेतु नियमावली के अनुसार अर्ह है, पत्र संलग्न है।

5.     जूनियर इंजीनियर IRRIGATION DEPARTMENT नियमावली 1992 में शैक्षिक योग्यता बिन्दु 8c अनुसार :-

8.     Academic qualification. - A candidate for direct recruitment or promotion to a post in the Service must possess any of the following qualification-

(c) National Certificate in Civil Engineering awarded by All India Council of Technical Education;

चूंकि बीटेक एक नेशनल सर्टिफिकेट है जो एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है। यह उत्तर प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय ने एक आरटीआई के जवाब में स्वीकार किया है। अतः नियमावली से ही बीटेक अभ्यर्थी जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती हेतु अर्ह है, पत्र संलग्न है ।

6.     नियमावली अनुसार बहुत सारे डिग्री होल्डर उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर पद पर वर्तमान में कार्यरत है ।

7.     केन्द्र सरकार एवं देश के अन्य राज्यों में बीटेक अभ्यर्थी जूनियर इंजीनियर पद के लिए अर्ह है।

8.     नई शिक्षा नीति के अनुसार बीटेक सेकंड ईयर डिप्लोमा एवं बीटेक थर्ड ईयर डिग्री माने जाएंगे अतः बीटेक एक हायर एजुकेशन है ।

9.     नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग  में डिग्री धारको को जूनियर इंजीनियर भर्ती में शामिल किया गया , पत्र संलग्न है 284/W-314(HR-SWSM/2021।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि सभी अभियंत्रण विभागों की जूनियर इंजीनियर की सभी भर्तियों में डिग्री धारकों को भी शामिल  करने की महान कृपा करें, सरकार से अनुरोध है GO निकल कर BTECH अभ्यर्थियों को जूनियर इंजीनियर भर्ती में शामिल किया जाय। जिससे लाखों डिग्री धारकों को रोजगार का अवसर मिल सकेगा।

  

 

Support now
Signatures: 19,337Next Goal: 25,000
Support now
Share this petition in person or use the QR code for your own material.Download QR Code

Decision-Makers

  • Chief MinisterGovernment of Uttar Pradesh
  • Chief secretaryUttar Pradesh Government
  • Narendra ModiPMO INDIA
  • Director Eci
  • अध्यक्ष ,महासचिव उत्तर प्रदेश इंजिनियर्स एसोसिएशन